- IND vs SA 3rd ODI: रोहित-यशस्वी और विराट का तूफान… कुलदीप-कृष्णा ने भी बरपाया कहर, भारत ने जीती सीरीज December 6, 2025IND vs SA 3rd ODI: वाइजैक में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी और 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेते हुए भारतीय टीम ने इस निर्णायक मुकाबले में शुरुआत से अंत तक दबदबा बनाए रखा।
- BCCI ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच पुणे में कराने का लिया फैसला, इंदौर में होटलों की कमी बनी बड़ी वजह December 6, 2025Mushtaq Ali Trophy: कैप्टन मुश्ताक अली के घर इंदौर में उनके नाम पर होने वाले घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर के मैच इस बार नहीं होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब इन मैचों की मेजबानी पुणे को सौंप दी है। पुणे में ही स्पर्धा का फाइनल भी होगा।
- IPL 2026 नीलामी में मैक्सवेल, डु प्लेसी से लेकर अश्विन तक ये दिग्गज नहीं होंगे शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट December 5, 2025आईपीएल 2026 की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रही है। इससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। कुल 77 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिनमें 31 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।
- IND Vs SA: कोहली-रुतुराज के शतक भी न दिला पाए भारत को जीत… भारतीय टीम ने इन 3 गलतियों के कारण गंवा दिया हाई स्कोरिंग मैच December 3, 2025IND Vs SA 2nd ODI : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत 359 रन का लक्ष्य बचाने में नाकाम रहा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) और रुतुराज गायकवाड़ के शतकों की बदौलत मजबूत स्कोर खड़ा किया, लेकिन गेंदबाज विकेट नहीं निकाल सके।
- IND vs SA ODI: सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका की निगाहें वापसी पर December 3, 2025IND vs SA ODI सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को रायपुर में खेला जाने वाला है। मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर एक बजे से शुरू होगा। सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारत ने दक्षिण अफ्रिका को पहले मैच में 17 रनों से हराया है।
- Ind vs SA : जिस फैन ने स्टेडियम में छुए Virat Kohli के पैर उसका क्या हुआ, जानिए कहां है अब? December 2, 2025रांची में IND vs SA पहले वनडे मैच के दौरान एक रोमांचक क्षण तब आया जब पश्चिम बंगाल के शोभित मुर्मू नामक एक प्रशंसक बाउंड्री कूदकर मैदान में घुस आया और अपने आइडल विराट कोहली के पैर छू लिए। सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। आइए जानते है आगे फिर क्या हुआ…
- Hardik Pandya Comeback: हार्दिक पांड्या फिट, साउथ अफ्रीका T20 सीरीज से पहले दमदार वापसी को तैयार December 1, 2025Hardik Pandya comeback: एशिया कप-2025 के दौरान चोटिल हुए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद वह दोबारा टीम के साथ जुड़ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले उनका फिट होना भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत माना जा रहा ह […]
- IND vs SA 3rd ODI: प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के गौतम गंभीर अचानक लगाने लगे ठहाके, पूछा गया ऐसा मजेदार सवाल December 6, 2025सीरीज जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए हेड कोच गौतम गंभीर काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने पत्रकारों पर अपनी भड़ास निकाली। हालांकि, एक सवाल के जवाब में गंभीर रहने वाले गौतम भी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाए और ठहाके लगाने लगे। जब गंभीर से पूछा गया कि भारत ने 20 वनडे मैचों के बाद टॉस जीता है। इस पर आप क्या कहेंगे?
- IND vs SA: 'लोग अपनी हद में रहें…,' ODI सीरीज जीतने के बाद क्यों भड़के गौतम गंभीर? December 6, 2025भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में 9 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 270 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने यशस्वी जायसवाल के नाबाद शतक और विराट कोहली, रोहित शर्मा के अर्धशतकों की बदलौत 39.5 ओवर में जीत दर्ज कर ली। इसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया।
- जब सीरीज 1-1 हो… विराट कोहली ने जीत के बाद शेयर किया अपना प्लान, बेखौफ बल्लेबाजी पर भी बात की December 6, 2025विराट कोहली का वनडे में 12वां जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 22वां प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर के पास कुल 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड थे। प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने के बाद कोहली ने अपना प्लान शेयर किया। उन्होंने बताया कि वह बल्लेबाजी के दौरान कैसा महसूस कर रहे थे। कोहली ने कहा, इस सीरीज में जिस तरह से मैंने खेला है वो मेरे लिए सबसे संतोषजनक ब […]
- IPL 2026: केकेआर के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा यह प्लेयर, सुनील नारायण ने अभी से कर दिया एलान December 5, 2025स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सत्र में आंद्रे रसेल की मैदान पर पावर हिटिंग की कमी खलेगी, लेकिन उन्हें लगता है कि उमरान मलिक अपनी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से की गई गेंदबाजी के कारण टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
- IND vs SA 3rd ODI: ड्रेसिंग रूम में तनातनी के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए कोच, शेयर की टीम की रणनीति December 5, 2025डोएशे ने तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा कि खिलाड़ियों का यह एक बहुत ही अलग समूह है, लेकिन खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी को लेकर पूरी तरह से जागरूक है। डोएशे ने कहा कि हम हमेशा जीतना चाहते हैं। जब कुछ हार का सिलसिला शुरू हो जाता है और प्रदर्शन हमारी अपेक्षा से कम हो जाता है तो निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि यह सीरीज के दृष्टिकोण से थोड़ी हताशा है।
- IND vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका को सता रहा हार का डर, मैच से पहले मैथ्यू ब्रीट्जके ने बयां किया हाल December 5, 2025दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि भारत शनिवार को होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच में उनकी टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा, लेकिन उन्हें इससे पार पाने के लिए अपनी संतुलित बल्लेबाजी पर भरोसा है। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है।
- जो रूट ने बचाई इज्जत, शतक नहीं लगा पाते तो उतारने पड़ते कपड़े; ग्रेस का रिएक्शन आया सामने December 4, 2025मैथ्यू हेडन ने एशेज सीरीज से पहले एक अजीबोगरीब दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर अनुभवी बल्लेबाज जो रूट इस सीरीज में शतक नहीं लगा पाए तो वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में नग्न होकर घूमेंगे। एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए हेडन ने कहा था, "अगर वह इस शतक नहीं लगाते हैं तो मैं MCG में नग्न होकर घूमूंगा।"
- IND vs SA: वनडे सीरीज खत्म…अब साउथ अफ्रीका के साथ T20I सीरीज खेलेगा भारत; नोट कर लें पूरा शेड्यूल December 7, 2025IND vs SA T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20आई सीरीज शुरू होगी। पहला मैच कटक में खेला जाएगा, जिसके बाद न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में मुकाबले होंगे। वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम इस सीरीज के लिए तैयार है।
- IND vs SA: सुनील गावस्कर ने कुलदीप यादव से पूछा कब होगी शादी? कलाई का जादूगर पहले शरमाया फिर दे दिया जवाब December 6, 2025तीसरे मैच में कुलदीप यादव ने एक बार फिर लीड स्पिनर की भूमिका निभाई। कुलदीप ने 10 ओवर में एक मेडन और 41 रन देते हुए कुल 4 विकेट चटकाए। कुलदीप ने पूरी सीरीज में कुल 9 विकेट चटकाए। मैच खत्म होने के बाद सुनील गावस्कर ने कुलदीप से उनके निजी जिंदगी के बारे में सवाल किया।
- IND vs SA: पहला वनडे शतक जड़ते ही यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने छठे भारतीय बल्लेबाज December 6, 2025साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारतीय टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट लिए 155 रन की साझेदारी हुई।
- IND vs SA 3rd ODI: कुलदीप-प्रसिद्ध ने साउथ अफ्रीका की तोड़ी कमर, आखिरी वनडे में रच दिया इतिहास December 6, 2025विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तीन मैचों की इस सीरीज में पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन उनकी शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में रियान रिकल्टन को बिना खाता खोले आउट कर मेहमानों को बड़ा झटका दिया।
- हिटमैन और फिटमैन: वाइजैग में रोहित शर्मा ने दिखाई कमाल की फुर्ती, फील्डिंग से जीता फैंस का दिल- Video December 6, 2025सीरीज के निर्णायक मैच ने रोहित शर्मा के युवा दिनों की याद दिला दी। मैदान पर उनकी फुर्ती देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रोहित ने फील्डिंग में कुछ अच्छे नमूने दिखाए। इससे उन्होंने न सिर्फ टीम का हौसला बढ़ाया बल्कि दर्शकों को भी मोह लिया।
- IND vs SA: 'तू वापस जा', DRS लेने पर रोहित शर्मा ने खींची कुलदीप यादव की टांग, जवाब में कहा- 'मैं बहुत खराब…' December 6, 2025कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, जिससे भारत ने साउथ अफ्रीका को 270 रन पर आउट कर दिया। मैच के दौरान DRS की अपील के बावजूद, रोहित शर्मा ने कुलदीप को कई बार मना कर दिया। मना करने के दौरान रोहित ने कुलदीप से कहा तू वापस जा। मिड-इनिंग के दौरान कुलदीप ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वह डीआरएस में बहुत खराब हैं, इसलिए रोहित उनकी टांग खींचते रहते हैं […]
- AUS vs ENG: 'मैं खेलने के लिए तैयार…', पैट कमिंस ने वापसी का कर दिया एलान, तीसरे टेस्ट से पहले मिली हरी झंडी December 6, 2025कमिंस ने आखिरी बार इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टेस्ट मैच खेला था। तब से पीठ की चोट से उबर रहे हैं। एशेज की शुरुआत से ही 32 वर्षीय यह खिलाड़ी धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है और अपनी क्षमता के अनुसार गेंदबाजी कर रहा है।
Unable to display feed at this time.